गाजीपुर में ट्रक से टकराई बाइक, पत्नी के सामने पति की मौत
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के गहमर कोतवाली क्षेत्र में एनएच 124सी पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। करहिया गांव के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में बाइक के टकराने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
मृतक की पहचान गाजीपुर जनपद निवासी कन्हैया वर्मा (35) के रूप में हुई है। वह अपनी पत्नी के साथ गहमर से गाजीपुर जा रहे थे। करहिया गांव के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई।
घायल कन्हैया को आसपास के लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा पहुंचाया। अधिक रक्तस्राव के कारण चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद पत्नी की हालत बेसुध हो गई।
गहमर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। कोतवाल राम सजन नगर के अनुसार मामला संज्ञान में है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। अभी तक किसी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है।