Today Breaking News

गाजीपुर में आंगनबाड़ी केंद्रों पर अनुदेशक भर्ती में बड़ा फर्जीवाड़ा, FIR दर्ज

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में आंगनबाड़ी केंद्रों पर अनुदेशकों की भर्ती में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। जिला प्रशासन ने इस मामले में 7 फर्मों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
खंड शिक्षा अधिकारी नगर मीनहाज आलम के अनुसार, जिले में 248 को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए ईसीसीई एजुकेटर की भर्ती की जानी थी। साथ ही लर्निंग बाय डूइंग कार्यक्रम के तहत 49 तकनीकी अनुदेशकों की नियुक्ति होनी थी। इसके लिए जेम पोर्टल पर निविदा निकाली गई थी।

निविदा प्रक्रिया में कुल 176 फर्मों ने आवेदन किया। इनमें से 16 फर्मों ने एफडीआर/डीडी ईएमडी जमा की। बैंक से सत्यापन कराने पर 7 फर्मों के दस्तावेज फर्जी पाए गए। इन फर्मों के खिलाफ सदर कोतवाली में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 318(4), 338, 336(3) और 340(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

डीएम के निर्देश पर कार्रवाई जिलाधिकारी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए जनपदीय समिति द्वारा नियम और शर्तें तय की गई थीं। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भर्ती में शामिल होने की कोशिश करने वाली फर्मों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
 
 '