गाजीपुर में 43 कटियाबाजों पर FIR, 8 मीटर रीडर बर्खास्त
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में बिजली विभाग ने बिजली चोरी और बकाया बिल वसूली के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। विद्युत वितरण खंड नगर के अधिशाषी अभियंता आशीष कुमार के नेतृत्व में गाजीपुर शहर, मोहम्मदाबाद और करीमुद्दीनपुर क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया।
इस अभियान के दौरान गाजीपुर शहर में 9, मोहम्मदाबाद में 20 और करीमुद्दीनपुर में 14 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। एक ही दिन में कुल 43 बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। अधिशाषी अभियंता ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की एकमुश्त समाधान योजना के तहत बकायेदारों को ब्याज में 80 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। उपभोक्ता 15 फरवरी तक इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। खण्ड क्षेत्र में जनवरी में विभाग ने 30 हजार लोगों से 11 करोड़ रुपये की वसूली की है।
विभाग की कड़ी कार्रवाई में 10 हजार रुपये से अधिक बकाया वाले उपभोक्ताओं की बिजली काटी जा रही है। साथ ही, बिलों में सुधार के लिए भी कदम उठाए गए हैं। दिसंबर में लगभग 2000 उपभोक्ताओं के बिल सही किए गए और गलत बिल बनाने वाले 8 मीटर रीडरों को बर्खास्त किया गया।