गाजीपुर में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 16 ब्लॉक के BEO, हजारों शिक्षकों का वेतन रोका
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में छात्रों की अपार आईडी बनाने में लापरवाही बरतने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) हेमंत राव ने कड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने जिले के 16 ब्लॉक के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों, हजारों शिक्षकों, अनुदेशकों और शिक्षामित्रों का वेतन रोक दिया है।
जिले में कुल 5,418 सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों में 7.01 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। इनमें से अभी तक केवल साढ़े तीन लाख बच्चों की ही ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (अपार) आईडी बन पाई है। बीएसए ने सभी स्कूलों को एक सप्ताह के भीतर 90प्रतिशत विद्यार्थियों की अपार आईडी जनरेट करने का अल्टीमेटम दिया है।
बीएसए ने चेतावनी दी है कि जब तक अपार आईडी का लक्ष्य पूरा नहीं होगा, तब तक वेतन पर रोक जारी रहेगी। विशेष रूप से निजी विद्यालयों में ज्यादा लापरवाही देखी गई है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि यदि निजी स्कूल एक सप्ताह में अपार आईडी नहीं बनाते हैं, तो उनकी मान्यता रद्द करने के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा। इस कड़ी कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।