Today Breaking News

गाजीपुर में बिहार से आ रहा ट्रेलर दुकान में घुसा, दुकानदारों ने भागकर बचाई जान

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सेवराई में भदौरा बस स्टैंड पर एक बड़ा हादसा हो गया। बिहार से आ रहा एक तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे एडवरटाइजिंग पोल से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लोहे का पोल टूटकर दुकान के टिन शेड पर गिर गया।
घटना एनएच 124सी पर भदौरा बस स्टैंड के पास हुई। हादसे में विक्की चौरसिया, राजू मद्धेशिया और दिनेश राय की दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। दुकानदारों ने मौके की नजाकत को भांपते हुए भागकर अपनी जान बचाई। सौभाग्य से इस हादसे में कोई जनहानी नहीं हुआ।

सूचना मिलते ही सेवराई चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रेलर को सड़क किनारे से हटवाया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। स्थानीय दुकानदारों ने भदौरा तिराहे पर स्पीड ब्रेकर और दिशा-सूचक बोर्ड लगाने की मांग की है।

गहमर कोतवाल राम सजन नागर ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। तहसील मुख्यालय और एनएच 124सी पर भीड़-भाड़ वाला इलाका होने के कारण यहां छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन लगातार बना रहता है। इससे दुर्घटना का खतरा हमेशा बना रहता है।
 
 '