Today Breaking News

गाजीपुर बेसिक शिक्षा विभाग ने खंड शिक्षा अधिकारियों पर की कार्रवाई

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में बेसिक शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों का वेतन रोक दिया है। यह कदम विद्यार्थियों की ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (अपार) आईडी शत प्रतिशत बनाने में विफल रहने के कारण उठाया गया है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बताया कि 5 फरवरी की अंतिम तिथि बीत जाने के बाद भी प्रगति संतोषजनक नहीं थी। विभागीय आंकड़ों के अनुसार, 2266 परिषदीय विद्यालयों में से 1463 विद्यालयों में 90 प्रतिशत से कम प्रगति दर्ज की गई है। इसी तरह 73 एडेड विद्यालयों में से 61 विद्यालयों की स्थिति भी चिंताजनक है।

बीएसए ने सभी संबंधित अधिकारियों और शिक्षकों को दो कार्यदिवस का समय दिया है। इस अवधि में सरकारी, परिषदीय, सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त सभी विद्यालयों के छात्रों की अपार आईडी बनाने का कार्य पूरा करना होगा। साथ ही स्पष्टीकरण के साथ रिपोर्ट कार्यालय में जमा करनी होगी। विभाग ने चेतावनी दी है कि निर्धारित समय में कार्य पूरा न होने पर संबंधित अधिकारी स्वयं जिम्मेदार होंगे।
 
 '