बनारस एयरपोर्ट पर यात्री के बैग में मिला तमंचा, यात्रियों में मची अफरातफरी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक यात्री के बैग से तमंचा मिला है। यात्री की यात्रा रद्द कर फूलपुर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस यात्री से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार, आजमगढ़ के सगड़ी निवासी यात्री मोहम्मद आजम एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान आई एक्स 183 से शारजाह जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचा।
बोर्डिंग के लिए एयर इंडिया के काउंटर पर गया। जहां से बोर्डिंग पास लेकर यात्री इमिग्रेशन और कस्टम जांच के लिए रवाना हो गया।
इस दौरान यात्री के चेक इन बैग की जांच में एयरलाइंस कर्मियों को अवैध तमंचा मिला जिसके बाद उक्त यात्री को सीआईएसएफ जवानों द्वारा पकड़ा गया। फूलपुर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है पूछताछ में यात्री खुद को निर्दोष बताते हुए बताया कि उसके बैग में तमंचा कहां से आया उसे नहीं पता है।