पिकप से टकराया तेज रफ्तार ऑटो, महाकुंभ से लौट रहे थे सात श्रद्धालु
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी प्रयागराज हाईवे पर शनिवार को देर शाम तेज रफ्तार ऑटो सड़क किनारे खड़ी पिकप से टकरा गया। सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।वहीं दो को मामूली चोटें लगी। हालांकि आसपास जुटे लोगों ने घायलों को ऑटो से बाहर निकाला।
हादसे में चार से पांच लोग बुरी तरह से लहुलुहान हो गए थे और अचेतावस्था में थे। स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी तो चौकी और थाने से सिपाही घटनास्थल पर पहुंचे। 5 गंभीर घायलों को अस्पताल लाया गया जहां से एक महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, शेष का इलाज शुरू कर दिया।
पुलिस ने महिला की शिनाख्त के बाद परिजनों को घटना की सूचना दी और फिर शव कब्जे में ले लिया। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटनास्थल पर क्षतिग्रस्त ऑटो को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया।
इंस्पेक्टर लंका के अनुसार शनिवार शाम को महाकुंभ स्नान के बाद ऑटो में सवार होकर 7 लोग वाराणसी के रास्ते अहरौरा मिर्जापुर जा रहे थे। उनका ऑटो हाईवे पर स्थित बनारसिया होटल के पास पहुंचा तभी अचानक सामने खड़ी पिकप में घुस गया। ऑटो की रफ्तार तेज थी और खड़ी पिकप देखकर चालक नियंत्रण नहीं रख सका। तो अचानक सामने खड़ी पिकप के पीछे ऑटो ड्राइवर से ऑटो टकरा गई।
हादसे में मुईस-डी निवासी नैना देवी पत्नी मल्हर (70वर्ष) की मौके पर मौत हो गई। वहीं बैरा चकिया जिला चन्दौली निवासी ऑटो चालक राजेश पुत्र रंगीले (21 वर्ष), विकास पुत्र ननकू और सविता पत्नी संतोष गंभीर रूप से घायल हो गए।
अहरौरा निवासी कमलेश पुत्र कन्हैया लाल, दुलारे पुत्र मल्हर, श्रद्धालू पुत्र रामशखा मौर्या को मामूली चोटें आई। सभी घायलों का इलाज मैक्सवेल हॉस्पिटल में लाया गया, जहां मैना देवी को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पंचनामा भरने के बाद शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।