Today Breaking News

पवन सिंह के गाने पर झूमे श्रोता, लगावेलू जब लिपस्टिक...गाने पर BJP नेताओं ने बजायी ताली

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पिंडरा महोत्सव के अंतिम दिन भोजपुरी फिल्म अभिनेता पवन सिंह की आवाज और ठुमके पर श्रोताओं को झूमने को मजबूर कर दिया। पवन सिंह ने मंच से कहा मैं भोजपुरी का एक ऐसा कलाकार हूं जिसको मेरी माताएं बहने मानती हैं। इससे बड़ी संपत्ति क्या हो सकती है।
मंच से पवन सिंह ने माई डोली चढ़ी चलल सेवक घरवा...', 'लगावेलू जब लिपस्टिक, हिलेला आरा डिस्ट्रिक्ट...' पर लोग थिरकते नजर आए। उसके बाद शिल्पी राज के 'नदीयां के बीच जईसे नईयां डोले, वसही मोर सईयां डोले...' पर खूब ठुमके लगे। दोनों के मंच पर जब तक रहे माहौल बनाए रखा।

इसके पूर्व फिल्म अभिनेता पवन सिंह, पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह, सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, प्रभात सिंह 'मिंटू' ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद विधायक डॉ. अवधेश सिंह के 70वें जन्मदिन पर 70 किलो का केक काटकर जन्मदिन मनाया गया।

पवन सिंह ने महोत्सव की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के मंच मिलने से भोजपुरी का उत्थान होगा। इस दौरान मेयर अशोक तिवारी, डॉ. राकेश सिंह, अदित्यनारायन दुबे, सुरेंद्र सिंह, बबलू मिश्रा, पवन सिंह, प्रवीण तिवारी, रजनीकांत राय, अभिषेक राजपूत, मनीष चौबे, गुलाम मोहम्मद, समेत लोग रहे.
 
 
 
 '