Today Breaking News

गाजीपुर में 8 गोवंश से भरी पिकअप जब्त, हथियार के साथ तस्कर गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जमानियां कोतवाली क्षेत्र में आज मंगलवार को पुलिस ने पशु तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बरेसर नहर के पास से पुलिस ने गोवंशों से भरी एक पिकअप वाहन को जब्त किया है। पुलिस ने मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार किया।
आरोपी की पहचान नंदगंज थाना क्षेत्र के आकुसपुर निवासी धर्मराज बिंद के रूप में हुई है। उसके पास से 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता, गोवध और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

मेडिकल जांच के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। न्यायालय ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक अशेषनाथ सिंह के मुताबिक, उपनिरीक्षक अशोक कुमार सिंह, अजय कुमार और आरक्षी अरविंद पाल चेकिंग अभियान चला रहे थे।

इसी दौरान सूचना मिली कि तस्कर गोवंशों को बिहार ले जाने की फिराक में हैं। पुलिस ने कई जगहों पर बैरिकेडिंग कर वाहनों की जांच शुरू की। एक पिकअप तेजी से आती दिखी। रुकने का इशारा करने पर चालक भागने की कोशिश कर रहा था।

लेकिन बैरिकेडिंग की वजह से वह नहीं भाग सका। पिकअप में क्रूरता से भरे 8 गोवंश मिले। पुलिस ने गोवंशों को नजदीकी गौशाला भेज दिया है। पिकअप को जब्त कर लिया गया है। फरार अन्य तस्करों की तलाश जारी है।
 
 '