दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ के बाद बनारस में अलर्ट, कैंट स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर अलर्ट जारी किया गया है। आरपीएएफ, जीआरपी समेत सिविल पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है।
कैंट के प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर भीड़ अधिक है।
कैंट रेलवे स्टेशन पर इस समय एक लाख से अधिक लोगों की भीड़ जुटी है। यात्री प्रयागराज समेत अन्य शहरों में जाने के लिए ट्रेनों का इंतजार कर रहे।