Today Breaking News

गाजीपुर में ग्राम प्रधान उपचुनाव में प्रशासन सख्त, 32 लोगों को नोटिस

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां क्षेत्र में हसनपुरा गांव के प्रधान पद उपचुनाव को लेकर पुलिस ने कड़े कदम उठाए हैं। चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए पुलिस ने तीनों उम्मीदवारों समेत 32 लोगों को शांति भंग में पाबंद करते हुए नोटिस जारी किया है।
गंभीर चिंता का विषय यह है कि गांव में मौजूद 8 लाइसेंसी हथियारों में से एक भी अभी तक जमा नहीं कराया गया है, जबकि आयोग ने इस संबंध में स्पष्ट निर्देश दिए थे। ग्रामीणों ने चुनाव के दौरान इन हथियारों के दुरुपयोग की आशंका जताई है। गांव का इतिहास भी चिंताजनक रहा है, क्योंकि 1991 के लोकसभा/विधानसभा चुनाव में मतदान के दिन हुए बवाल में एक युवक की मौत हो गई थी।

19 फरवरी को होने वाले इस उपचुनाव में 13 वार्डों के 1816 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। प्रशासन ने एक मतदान केंद्र और तीन मतदेय स्थल बनाए हैं। मतगणना 21 फरवरी को ब्लॉक मुख्यालय पर होगी।

प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय ने चेतावनी दी है कि मतदाताओं को धमकाना या प्रलोभन देना भारी पड़ सकता है। पुलिस ग्रामीणों की हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रख रही है और चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
 
 '