Today Breaking News

गाजीपुर में EVM सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क, DM ने किया गोदाम का निरीक्षण

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में जिला प्रशासन ईवीएम की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरत रहा है। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने जिला निर्वाचन कार्यालय स्थित ईवीएम गोदाम का मासिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा की। सीसीटीवी कैमरों की स्थिति और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती का जायजा लिया। अग्निशमन यंत्रों की संख्या की जानकारी भी ली गई। साथ ही सीसीटीवी रिकॉर्डिंग की जांच की गई।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी दिनेश कुमार, सहायक आयुक्त अंसल कुमार और सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अभय शंकर मिश्रा मौजूद रहे। लोकसभा चुनाव के बाद जिला निर्वाचन कार्यालय के ईवीएम गोदाम में सभी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें सुरक्षित रखी गई हैं। जिलाधिकारी नियमित रूप से इनकी सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करते हैं।
 
 '