गाजीपुर में 5 लाख से अधिक का माल जब्त, 13 ओवरलोड ट्रक और ट्रेलर सीज
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में अवैध बालू कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की गई। जमानियां के एसडीएम अभिषेक कुमार ने रविवार तड़के फोर्स के साथ ताडीघाट-बारा नेशनल हाईवे और गाजीपुर-जमानियां-सैयदराजा राजमार्ग पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया।
इस दौरान बिहार से आ रहे 13 ओवरलोड ट्रक और ट्रेलरों को पकड़ा गया। इन वाहनों में करीब 12 हजार फीट से अधिक बालू लदी थी, जिसकी बाजार कीमत लगभग 5 लाख रुपये आंकी गई है। सुहवल थाना क्षेत्र से 8 बालू लदे ट्रेलर और जमानियां कोतवाली क्षेत्र से 5 ओवरलोड ट्रक जब्त किए गए।
एसडीएम ने सभी जब्त वाहनों को संबंधित थानों में सीज करवा दिया है। उन्होंने इस कार्रवाई की पूरी रिपोर्ट जिलाधिकारी, एआरटीओ और खनन विभाग को भेज दी है। साथ ही थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि अवैध बालू कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए।
एसडीएम ने चेतावनी दी है कि ओवरलोडिंग और बालू की तस्करी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस थाना क्षेत्र में ऐसी गतिविधियां पाई जाएंगी, वहां के अधिकारियों के खिलाफ उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा। एसडीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। चेकिंग अभियान के बाद वाहन चालकों में हड़कंप मच गया और कई चालक अपने वाहनों को मार्ग के किनारे खड़ा कर अधिकारियों की गतिविधियों पर नजर रखते रहे।