Today Breaking News

गाजीपुर में दिल्ली पुलिस की हिरासत से भागा आरोपी, ढाबे पर खाना खाने के दौरान फरार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के मुहम्मदाबाद में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को उस समय बड़ी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा, जब उनकी हिरासत से एक साइबर क्राइम का आरोपी फरार हो गया। घटना पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पास स्थित एक ढाबे की है, जहां पुलिस टीम आरोपी के साथ खाना खाने रुकी थी।
दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (आईएफएसओ) यूनिट बिहार के मधेपुरा निवासी विपिन कुमार को पटना से गिरफ्तार कर दिल्ली ले जा रही थी। आरोपी को पटना के एसीजीएम कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर सीजीएम पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाना था। भोजन के बाद जब पुलिस टीम गाड़ी में बैठने की तैयारी कर रही थी, तभी विपिन ने अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफलता पा ली।

आरोपी विपिन कुमार पर दिल्ली पुलिस ने साइबर क्राइम से जुड़ी विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था, जिसमें आईटी एक्ट की धारा 66डी भी शामिल है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस को अलर्ट किया गया। मच्छटी चौकी इंचार्ज ओमवीर सिंह ने अपनी टीम के साथ तलाशी अभियान चलाया, लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं मिल सका। यह घटना दिल्ली पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है और सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर खामियों को उजागर करती है।
 
 '