Today Breaking News

गाजीपुर में ट्रक-ट्रेलर की आमने-सामने टक्कर, चालक की हालत गंभीर

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में गुरुवार रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जहां शहर कोतवाली क्षेत्र के बिराईच मोड़ के पास ट्रक और ट्रेलर की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में ट्रेलर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि ट्रक चालक मौके से फरार बताया जा रहा है।
घटना बिराईच मोड़ के पास हुई, जहां मऊ की तरफ से आ रहे ट्रेलर और गाजीपुर से मऊ की ओर जा रहे ट्रक के बीच टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेलर चालक अपने केबिन में बुरी तरह फंस गया। स्थानीय लोगों और पुलिस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद घायल चालक को केबिन से बाहर निकाला और तत्काल अस्पताल पहुंचाया।

हादसे के बाद गाजीपुर-मऊ मार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित हुआ और जाम जैसी स्थिति बन गई। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है और मामले की जांच में जुटी है। शहर कोतवाल दीनदयाल पांडेय के अनुसार, हादसे में ट्रेलर चालक घायल हो गया है, जिसे अस्पताल भेजा गया है।
 
 '