व्यवसायी की सड़क दुर्घटना में गई जान, गाजीपुर से अपने गांव लौट रहे थे
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक परिवार को झकझोर कर रख दिया। ताड़ीघाट-बारा नेशनल हाईवे पर स्थित उतरौली गांव के पास पुलिया में बने गड्ढे के कारण बुलेट सवार की जान चली गई। रविवार की बीते देर रात गाजीपुर से अपने गांव लौट रहे 45 वर्षीय मिथिलेश चौबे की बुलेट पुलिया पर बने गड्ढे में फंस गई।
इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल मिथिलेश को पहले रेवतीपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां से उन्हें गाजीपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। आज सोमवार को इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई।
मृतक बिहार के बक्सर जिले के देवढियां गांव का रहने वाला था और वहां कपड़े की दुकान चलाता था। परिवार में पहले से ही उनके बड़े भाई, माता और पिता की मृत्यु हो चुकी थी। मिथिलेश की शादी रेवतीपुर थाना क्षेत्र के नगदीलपुर गांव की सुमन से हुई थी और उनके दो छोटे बच्चे हैं।
थाना प्रभारी पवन कुमार उपाध्याय के अनुसार, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर सड़कों की खराब स्थिति और मरम्मत की आवश्यकता पर ध्यान खींचा है।