गाजीपुर में सरकारी स्कूल में 6 शिक्षक और चपरासी अनुपस्थित, कारण बताओ नोटिस जारी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में जमानियां के रेवतीपुर शिक्षा क्षेत्र में बीईओ अशोक कुमार गौतम ने बुधवार को परिषदीय स्कूलों और कस्तूरबा विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कस्तूरबा विद्यालय में 6 शिक्षक और एक चपरासी अनुपस्थित पाए गए।
बीईओ ने सभी अनुपस्थित कर्मचारियों को तत्काल नोटिस जारी कर 3 दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। उन्होंने चेतावनी दी कि समय पर संतोषजनक जवाब न मिलने पर वेतन रोकने के साथ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान बीईओ ने सबसे पहले सुहवल के प्राथमिक विद्यालय पूर्वी और कम्पोजिट विद्यालय का दौरा किया। वहां कक्षाओं, अभिलेखों, परिसर और किचन का निरीक्षण किया। छात्रों से सीधे सवाल भी पूछे। इसके बाद उन्होंने रेवतीपुर कम्पोजिट, उत्तरी और पूर्वी विद्यालय का निरीक्षण किया।
कस्तूरबा विद्यालय में बीईओ ने उपस्थिति पंजिका की जांच की। साथ ही छात्राओं के लिए आए खाद्यान्न का भौतिक सत्यापन भी किया। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों की सूची तैयार की जा रही है।
बीईओ अशोक कुमार गौतम ने सभी शिक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शैक्षणिक कार्यों में किसी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। स्कूल का समय पर खुलना और बंद होना सुनिश्चित करना होगा। सभी शिक्षकों की निर्धारित समय तक विद्यालय में उपस्थिति अनिवार्य है।