Today Breaking News

शादी में ऑर्केस्ट्रा नर्तकी से गंदी हरकत, नाचने को लेकर मारपीट, दूल्हे राजा समेत 5 घायल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, देवरिया. देवरिया क्षेत्र के एक गांव में रात आई बरात में आर्केस्ट्रा में फरमाइश गीत को लेकर विवाद हो गया। मारपीट होने के चलते अफरा-तफरी मच गई। नर्तकी के साथ अश्लील हरकत भी की गई। मारपीट में दूल्हा समेत पांच लोग घायल हो गए। उपचार महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में कराया गया। उधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। बताया गया कि एक गांव में रात को बरात आई थी। बरातियों के मनोरंजन को आर्केस्ट्रा भी आया था। द्वारपूजा के बाद आर्केस्ट्रा हो रहा था।
बताया जा रहा है कि आर्केस्ट्रा में फरमाइश गीत पर नर्तकी को नचाने को लेकर विवाद हो गया। दो पक्ष आपस में भिड़ गए और मारपीट होने लगी। मारपीट के चलते मौके पर भगदड़ मच गई। दूल्हे तक को चोट आ गई। उपचार के लिए अन्य घायलों को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया गया। लोगों का कहना है कि मारपीट के दौरान एक नर्तकी से भी अश्लील हरकत की गई। वहीं, मारपीट के कारण भगदड़ भी मच गई।
पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया और मामला शांत करवाया। घायलों को इलाज के लिए भेजा गया। पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि शादी के दौरान ऑर्केस्ट्रा चल रहा था। डांसर स्टेज पर नाच रही थी। किसी ने एक गाने की फरमाइश करते हुए डांसर को गाने पर नाचने को कहा। गाना नहीं बजा तो इसे लेकर विवाद हो गया।

विवाद मारपीट में बदल गया और गुस्से में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। मामले में पुलिस को अभी तहरीर नहीं मिली है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और तहरीर का इंतजार है। तहरीर मिलते ही उसके आधार पर केस दर्ज किया जाएगा और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
 
 '