काशी के ब्रह्मा घाट पर पकड़े गए 41 प्रतिबंधित पक्षी, बेचने वाला गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी के ब्रह्मा गंगा घाट किनारे पिंजरे में कैद प्रतिबंधित पक्षियों का अवैध व्यापार करने वाले युवक को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। मौके से 41 पक्षियों को बरामद किया गया जिन्हें सारनाथ स्थित पक्षी विहार भेजा गया।
वन संरक्षक व क्षेत्रीय निदेशन डॉ रवि कुमार सिंह ने बताया एक पक्षी प्रेमी ने सूचना दी कि एक व्यक्ति घाट किनारे पक्षियों को पिंजरे में कैद करके रखा है और उनकी खरीद फरोख्त के रहा है। सूचना मिलते ही वन संरक्षक ने उप क्षेत्रीय वन अधिकारी राजकुमार गौतम, वन अधिकारी अनिल कुमार के साथ वन विभाग की टीम 20 मिनट में मौके पर पहुंची। मौके से चंदौली जिला के चकिया थाना क्षेत्र ने सिकंदरपुर निवासी रवि आलम को गिरफ्तार कर लिया गया।
वन संरक्षक डॉ रवि कुमार सिंह ने बताया कि रवि आलम के पास से 37 लाल मुनिया, 2 लाल सिर वाले तोते और दो भारतीय देसी तोता बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा - 9 और 51 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
क्षेत्रीय निदेशक व वन संरक्षक डॉ रवि कुमार सिंह ने बताया कि प्रतिबंधित पक्षियों के साथ पकड़े जाने पर 03 से 07 साल की सजा का प्रावधान है। बरामद पक्षी वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के अंतर्गत प्रतिबंधित है।
वन विभाग ने दो टेलीफ़ोन नंबर 0542-2585444 और 0542-2585574 जारी किया है। वन संरक्षक ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई शख्स प्रतिबंधित पक्षी बेचता है तो उसकी सूचना वन विभाग के उपरोक्त टेलीफोन नंबर पर दें ताकि अवैध कारोबार करने वालों की धरपकड़ की जा सके।
ब्रह्मा घाट के आसपास प्रतिबंधित पक्षियों की बिक्री होते देखकर मौके पर मौजूद एक तीर्थ यात्री ने कुछ पक्षियों के लिए दाम चुकाए और उन्हें खरीदने के बाद आजाद कर दिया।