Today Breaking News

शादी के 4 दिन बाद दुल्हन जेवर लेकर भागी, पति द्वारा ये बात पूछे जाने से हुई थी नाराज

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ के मधुबन में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। नवविवाहिता ने शादी के महज चार दिन बाद अपने परिजनों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। दुल्हन दहेज में मिले जेवर, बाइक और 80 हजार रुपए नकद लेकर फरार हो गई।
घटना मधुबन थाना क्षेत्र के ग्रामसभा नंदौर की है। राम प्रीत के बेटे अमन कुमार की शादी 20 फरवरी को बलिया के भीमपूरा निवासी प्रेमचंद कन्नौजिया की बेटी ज्योति से हुई थी। विदाई के बाद 22 फरवरी को बहुभोज का आयोजन किया गया।

24 फरवरी की सुबह जब अमन टेंट का हिसाब कर रहा था, तभी दुल्हन का भाई, माँ, भाभी, मौसी समेत कई महिलाएं और युवक घर में घुस आए। वे ज्योति को जबरन अपने साथ ले गए। विरोध करने पर लड़की के भाई ने अमन को जान से मारने की धमकी दी।

पीड़ित पति ने बताया कि एक दिन पहले रात में उसकी पत्नी किसी से फोन पर बात कर रही थी। पूछने पर वह गुस्सा हो गई और मायके वालों को फोन कर दिया। अगली सुबह पूरी योजना के साथ उसके परिजन आ गए। पति ने 112 पर पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही सभी आरोपी फरार हो गए। अब पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

पीड़ित पति ने बताया कि 23 फरवरी की रात उसकी पत्नी फ़ोन पर किसी से बात कर रही थी। जब उसने अपनी पत्नी से पूछा कि इतनी रात में किससे बात कर रही हो तो बस इसी बात पर उसकी पत्नी गुस्से में तमतमा उठी। अपने मायके वालों को फ़ोन कर न जाने क्या क्या कहा। दूसरे दिन सुबह पूरी प्लानिंग के साथ उसके मायके वाले आये। उसकी पत्नी को जबरदस्ती ले गए, साथ में सभी ज़ेवर, दहेज़ की बाइक, नगद रुपये एवं अन्य सामान भी ले गए। पति ने इस मामले में न्याय की गुहार लगाई है।
 
 '