गाजीपुर में बीएड की परीक्षा में पकड़े गए 24 नकलची, ज्यादातर बिहार के छात्र
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की बीएड विषम सेमेस्टर परीक्षा में सोमवार को बड़ी कार्रवाई हुई। परीक्षा के पहले ही दिन 24 परीक्षार्थी नकल करते रंगे हाथों पकड़े गए। महत्वपूर्ण बात यह है कि इनमें अधिकतर परीक्षार्थी बिहार के मूल निवासी हैं।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय के अनुसार, बीस बीएड महाविद्यालयों के लिए बनाए गए इस परीक्षा केंद्र में कुल 1596 परीक्षार्थियों में से 1550 उपस्थित रहे। परीक्षा की शुचिता सुनिश्चित करने के लिए सीओ सिटी सुधाकर पाण्डेय की मौजूदगी में भारी पुलिस बल के साथ परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली गई। परीक्षार्थियों को मोबाइल, स्मार्टवॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने से रोका गया।
प्राचार्य ने यह भी बताया कि बिहार में पिछले साल बीएड के आधार पर बड़ी संख्या में शिक्षकों की भर्ती हुई थी। आने वाले समय में भी वहां शिक्षा विभाग में नियुक्तियों की संभावना को देखते हुए बिहार के कई छात्र-छात्राएं उत्तर प्रदेश के स्ववित्त पोषित कॉलेजों में बीएड कर रहे हैं और नकल के सहारे डिग्री हासिल करना चाहते हैं।
परीक्षा की निगरानी में प्रोफेसर एस.डी. सिंह परिहार, प्रोफेसर एस.एन. सिंह, प्रोफेसर अरुण कुमार यादव सहित कई वरिष्ठ शिक्षक शामिल रहे। पकड़े गए सभी नकलचियों के खिलाफ विश्वविद्यालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्रवाई की जा रही है।