बनारस में अधिक किराया वसूलने पर 22 ऑटो बंद, नाव सीज
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी में इस समय महाकुंभ का पलट प्रवाह जारी है प्रयागराज अयोध्या और देश के दूसरे हिस्सों से आए तीर्थ यात्रियों से अधिक किराया वसूलने की शिकायत पर एक नाव सीज कर दी गई, 22 ऑटो आरटीओ ने बंद कर दिए 35 वाहनों का चालान भी काटा।
वाराणसी में इस समय लाखों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद है। रेलवे स्टेशन, बस, ऑटो स्टैंड से लेकर अन्य मार्गों पर तीर्थ यात्रियों का ही हुजूम है। ऑटो चालक तीर्थ यात्रियों से अधिक किराया वसूल रहे थे जिसकी लगातार शिकायतें मिल रही थी।
तीर्थ यात्रा से अधिक किराए वसूली जाने की शिकायत पर जल पुलिस ने गंगा किनारे और आरटीओ ने शहर के विभिन्न इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया। नव और ऑटो में बैठे यात्रियों से चालक द्वारा बताए गए किराए को लेकर पूछा। चाय किराया से अधिक किराया लिए जाने का मामला सामने आया। संभागीय परिवहन विभाग की टीम ने शहर के विभिन्न इलाकों में कार्रवाई करते हुए 22 ऑटो बंद कर दिए। सड़क पर चेकिंग अभियान के दौरान 35 वाहनों का चलन भी काटा गया। उधर जल पुलिस ने यात्रियों से अधिक किराया वसूलने की शिकायत पर एक नाविक की नाव को चीज कर दिया। जल पुलिस ने लगातार गंगा में चक्रमण करते हुए नविको को तीर्थ यात्रियों से मानक के अनुसार ही किराया लिए जाने की अपील की।
तीर्थ यात्रा पर आए श्रद्धालुओं से ते किराया से अधिक वसूली की शिकायत पर आरटीओ, नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस ने ऑटो रिक्शा, टोटो, रिक्शा यूनियन को चेतावनी दी है। क्या है कि जांच में अधिक किराया वसूलने की बात सामने आने पर ड्राइविंग लाइसेंस तक कैंसिल किया जा सकता है, वहां भी सीज कर दिए जाएंगे। परमिट कैंसिल करने के साथ ही अन्य विभाग की कार्रवाई की जाएगी।