Today Breaking News

गाजीपुर में सड़क हादसों में 2 की मौत, खेल रहे बच्चे को वाहन ने कुचला

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सुहवल थाना क्षेत्र में शनिवार की देर शाम को दो अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में एक 5 वर्षीय मासूम और एक युवक की मौत हो गई।
पहली घटना सुहवल गांव के मानदास बाबा मंदिर परिसर में हुई, जहां खेल रहे 5 वर्षीय आर्यन की एक वाहन से कुचलकर मौत हो गई। मृतक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। उसके पिता रामभवन प्राइवेट नौकरी करते हैं। मां रीमा और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

दूसरी घटना सरैयां गांव के पास राजमार्ग 24 पर हुई। मुहम्मदाबाद से अपने गांव हरपुर (थाना कोतवाली जमानियां) जा रहे बाइक सवार शिवशंकर शर्मा की अज्ञात वाहन से टक्कर में मौके पर ही मौत हो गई। मृतक अपने दो भाइयों में सबसे छोटा था और गांव में फर्नीचर का काम करता था। वह किसी काम से मुहम्मदाबाद में रिश्तेदारी में गया था।

दोनों घटनाओं की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। थाना प्रभारी अंगद सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है और आस-पास के ग्रामीण परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं।
 
 '