Today Breaking News

गाजीपुर के पीजी कॉलेज में बीएड परीक्षा में 18 छात्र नकल करते मिले, सभी रेस्टीकेट

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर की बीएड विषम सेमेस्टर की परीक्षा में बड़ी कार्रवाई हुई है। गाजीपुर स्थित स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रही परीक्षा के दौरान शुक्रवार को 18 नकलची पकड़े गए।
प्रथम सेमेस्टर के तृतीय प्रश्न पत्र की परीक्षा में पकड़े गए सभी परीक्षार्थियों को तुरंत रिस्टीकेट कर दिया गया। पीजी कॉलेज केंद्र पर कुल 1577 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 1540 छात्र उपस्थित रहे। 37 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे।

स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए कड़े प्रबंध किए गए। परिसर में प्रवेश के समय पुलिस बल और पीएससी के साथ प्रोक्टोरियल बोर्ड की टीम ने सघन तलाशी ली। छात्रों को मोबाइल, स्मार्टवॉच, पर्स और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के उपयोग पर रोक लगाई गई।

जांच टीम में मुख्य कुलानुशासक प्रो. डॉ. एस.डी. सिंह परिहार, प्रो. डॉ. एस.एन. सिंह, प्रो. डॉ. अरुण कुमार यादव समेत कई वरिष्ठ शिक्षक शामिल थे। प्राचार्य ने सभी परीक्षार्थियों से अनुचित साधनों का प्रयोग न करने की अपील की है। गौरतलब है कि गाजीपुर के स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 20 बीएड महाविद्यालयों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
 
 '