Today Breaking News

गाजीपुर के 7 तहसीलों में 171 शिकायतें मिलीं, 24 का निस्तारण, DM-SP ने सुनीं फरियाद

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में महत्वपूर्ण प्रगति देखी गई। तहसील जखनियां में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक ईरज राजा की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
जिले की सातों तहसीलों से कुल 171 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 24 का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। तहसीलवार आंकड़ों के अनुसार, जखनियां में 69 शिकायतों में से 5, जमानियां में 17 में से 2, सेवराई में 12 में से 4, सदर तहसील में 17 में से 4, मुहम्मदाबाद में 14 में से 2, कासिमाबाद में 21 में से 5, और सैदपुर में 21 शिकायतों में से 2 का तत्काल निस्तारण किया गया।

जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शेष शिकायतों का स्थलीय निरीक्षण कर शीघ्र निस्तारण किया जाए। कार्यक्रम के बाद जिलाधिकारी ने तहसील परिसर में नवनिर्मित समीक्षा भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, परियोजना निदेशक राजेश यादव, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज, उपजिलाधिकारी जखनियां, तहसीलदार जखनियां सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
 
 '