हाईवे पर हादसे में 17 श्रद्धालु घायल; कार में पिकअप ने पीछे से मारी टक्कर
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी प्रयागराज हाईवे पर शुक्रवार की देर रात तेज रफ्तार पिकअप ने आगे जा रही ब्रेजा कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और कार सवार लोगों को गंभीर चोटें आई। वहीं पिकअप में सवार लोग भी घायल हो गए। हादसे के बाद हाईवे पर चीख पुकार मच गई।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली, घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मौके पर एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को ट्रामा सेंटर(वाराणसी) भिजवाया गया। हाईवे पर वाहनों को अलग कराकर किनारे लगवाया और चालक को हिरासत में ले लिया।
मिर्जामुराद क्षेत्र के रूपापुर में नेशनल हाइवे पर शुक्रवार की देर रात प्रयागराज से वाराणसी की तरफ आ रही मारुति ब्रेजा (संख्या JH12K 5847) और एक मैजिक वाहन में टक्कर हो गई। बिना नंबर प्लेट की सफेद रंग की टाटा मैजिक वाराणसी की तरफ जा रही थी।
जानकारी के अनुसार रूपापुर स्थिति जय हनुमान ढाबा के सामने दोनों वाहनों में टक्कर हुई थी। टक्कर हो जाने से मारुति ब्रेजा में सवार संतोष शर्मा (35) श्वेता शर्मा (35) अंजली शर्मा (42) खुशबू कुमारी (30) मंजू देवी (60) घायल हो गए। ये सभी दूधी माटी थाना कोडरमा (झारखंड) के रहने वाले हैं।
टाटा मैजिक में सवार ड्राइवर संतोष कुमार राय (45) राज राय (27) सचिन पुत्र (18) सोनम (17) माला (18) सानिया (15) आदर्श (15) सीमा (25) पांचू राय (35) अर्जुन पुत्र (18) अमित (16) शुभम (14) घायल हुए हैं। ये घायल ग्राम राजपुर कमौली थाना चौबेपुर के निवासी हैं। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई। हालांकि सभी की हालत खतरे से बाहर है।