Today Breaking News

गाजीपुर में एसपी के निर्देश पर 14 वाहनों का चालान, रोड पर खड़े ट्रक और ट्रेलर हटाएं

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जंगीपुर में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एसपी डॉ. ईरज राजा के निर्देश पर बिरनो थाना प्रभारी बालेंद्र कुमार ने रविवार शाम विशेष अभियान चलाया।
महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन और मिर्जापुर टोल प्लाजा पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने अवैध रूप से खड़े ट्रक और ट्रेलर हटाए। साथ ही 14 वाहनों का चालान काटा गया।

थाना प्रभारी बालेंद्र कुमार ने कहा कि हाईवे किनारे अवैध पार्किंग से दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता था। इसलिए यह कार्रवाई जरूरी थी।

पुलिस ने ढाबा संचालकों को भी सख्त हिदायत दी है। उन्हें अपने ग्राहकों के वाहनों की सही पार्किंग सुनिश्चित करनी होगी। नियमों का उल्लंघन करने वाले ढाबा मालिकों पर भी कड़ी कार्रवाई होगी। इस कार्रवाई से सड़क पर यातायात व्यवस्था बेहतर होगी और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा।
 
 '