Today Breaking News

गाजीपुर में विदेश भेजने के नाम पर 13 लोगों से ठगी, मुकदमा दर्ज

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है। आरोप है कि छपरा, बिहार के आलोक कुमार ने रूस में नौकरी दिलाने के नाम पर 13 लोगों को अपना शिकार बनाया। तहरीर पर सदर कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है।
इसमें बताया गया कि मामले में मुख्य पीड़ित सदर कोतवाली क्षेत्र के नवीन श्रीवास्तव हैं। जून 2024 में बेरोजगार नवीन की मुलाकात एक व्यक्ति से हुई, जिसने उन्हें आलोक कुमार से संपर्क करने को कहा। आलोक ने नवीन से डेढ़ लाख रुपये में वीजा और फ्लाइट टिकट की बात की, जो बाद में 1.25 लाख रुपये तय हुई।

नवीन ने यह बात अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बताई। कुल 13 लोगों ने सवा-सवा लाख रुपये आलोक के खाते और फोन-पे पर भेज दिए। आलोक ने अगस्त 2024 में सभी को रूस भेजने का वादा किया। अक्टूबर 2024 में उसने अपने दो साथियों के जरिए सभी को मॉस्को के लिए टिकट और वीजा दिए। जब ये लोग दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे, तब चेक-इन के दौरान पता चला कि टिकट और वीजा दोनों फर्जी हैं।

पीड़ितों ने आलोक से संपर्क किया, लेकिन वह लगातार बहाने बनाता रहा। काफी समय तक पैसे वापस नहीं मिलने पर पीड़ितों ने सदर कोतवाली में आलोक समेत तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 319(2), 318(4), 363, 338 और 340(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 
 '