दूल्हे के मामा से 1 लाख 10 हजार की लूट, बाइक सवार ने द्वारपूजा पर जाते समय दिया घटना को अंजाम
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी/आजमगढ़. आजमगढ़ जिले के तरवां थाना क्षेत्र में बाइक सवार युवक ने दूल्हे के मामा से एक लाख 10 हजार की लूट की घटना को अंजाम दिया। आरोपी युवक ने इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब वाराणसी जिले के शिवदासपुर मंडुवाडीह के रहने वाले दूल्हे के मामा ओम प्रकाश सिंह रुपयों से भरा बैग लेकर बारात के आगे चल रहे थे। इसी दौरान पहले से ही घात लगाए बैठे बाइक सवार युवक ने दूल्हे के मामा ओम प्रकाश सिंह के हाथों से लूटकर फरार हो गया।
इस घटना के बाद बारात में हड़कंप मच गया। लूट की घटना होते ही मामले की सूचना पुलिस के साथ आला अधिकारियों को दी गई। मामले की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए। हालांकि बाइक सवार लुटेरा फरार हो गया था।
पुलिस आस पास के CCTV फुटेज की तलाश में जुट गई है। जिससे घटना में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा सके। इस बारे में जिले के एसपी हेमराज मीणा का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
आजमगढ़ जिले के तरवां थाना क्षेत्र के आरपीएम मैरिज वाटिका के सामने से गुरुवार की देर रात दूल्हे शनि प्रकाश सिंह की बारात द्वारपूजा के लिए जा रही थीं। इसी दौरान रूपयों से भरा बैग लेकर वाराणसी से आए मामा ओम प्रकाश सिंह आगे आगे चल रहे थे। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में पीड़ित मामा ओमप्रकाश सिंह ने आरोप लगाया कि इसी बीच बाइक पर सवार दो युवक आए और रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गया।
पीड़ित मामा ने बताया कि बैग में 110000 रुपए थे। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जिले के एसपी हेमराज मीणा का कहना कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।