गाजीपुर के युवक ने दिल्ली में फांसी लगाकर की आत्महत्या
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां स्थित ढढनी रणवीर राय गांव में रविवार को एक दर्दनाक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। गांव के 25 वर्षीय रवि कुशवाहा, जो दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत था, उसका शव उनके फ्लैट में फंदे से लटका हुआ मिला।
घटना का खुलासा तब हुआ जब रवि अपनी ड्यूटी पर नहीं पहुंचे। सहकर्मियों द्वारा किए गए फोन कॉल का कोई जवाब नहीं मिलने पर, जब वे उनके फ्लैट पहुंचे, तो देखा कि रवि फ्लैट में फंदे पर लटक रहा था। जिसकी मौत हो चुकी थी। लोगों ने तुरंत दिल्ली पुलिस और परिजनों को सूचित किया गया।
रवि के पिता देवनाथ कुशवाहा ने बताया कि उसके पुत्र की फंदे पर लटकने से मौत हुई,बताया कि वह परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण उसका पुत्र रवि दिल्ली जाकर नौकरी कर रहा था। दो भाइयों में छोटे रवि को परिजन मेहनती और मृदुल स्वभाव का मानते थे।
पोस्टमॉर्टम के बाद जब शव गांव पहुंचा, तो परिजनों में कोहराम मच गया। सैकड़ों ग्रामीण शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने पहुंचे। जमानियां के गंगा तट पर पिता देवनाथ कुशवाहा ने बेटे को मुखाग्नि दी, जिस दौरान उपस्थित सभी लोगों की आंखें नम हो गईं। दिल्ली पुलिस इस संदिग्ध मौत की जांच कर रही है।