गाजीपुर में महिला का रास्ता रोक कर छेड़छाड़, ग्राम प्रधान सहित 2 मनचलों के खिलाफ FIR दर्ज
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां (Zamania News) कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की महिला ने ग्राम प्रधान समेत तीन लोगों पर छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायत दी। महिला का आरोप है कि जब वह किसी काम से घर से बाहर गई थी, तो रास्ते में ग्राम प्रधान और उसके दो अन्य साथियों ने उसे रोककर अश्लील बातें कीं और सुनसान जगह पर ले जाकर छेड़छाड़ की।
महिला ने तहरीर में बताया कि जब उसने आरोपियों का विरोध किया और शोर मचाना शुरू किया, तो वे पकड़े जाने के डर से धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। बाद में, जब महिला ने आरोपियों के परिजनों से घटना की शिकायत की, तो उल्टा उसे धमकाया गया। परिजनों ने उसे जान से मारने और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर चुप रहने के लिए मजबूर किया।
महिला की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने ग्राम प्रधान सहित तीन लोगों के खिलाफ छेड़छाड़ और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल अशेषनाथ सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है, और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस के मुताबिक, मुकदमा दर्ज होने की जानकारी मिलने के बाद से तीनों आरोपी भूमिगत हो गए हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। वहीं, महिला से जुड़े मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच तेज कर दी है।
इस घटना ने ग्रामीण इलाकों में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है, और लोग प्रशासन से न्याय की उम्मीद कर रहे हैं।