गाजीपुर में शिक्षक की हत्या में दो आरोपी गिरफ्तार, छात्र की मदद करने पर पीटकर मार डाला था
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर पुलिस ने शिक्षक नीरज पांडे की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रामपुर माँझा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बुढ़ऊ बाबा मंदिर चकेरी से गौरव कुमार सिंह और यशवंत सिंह उर्फ चिट्टू सिंह को पकड़ा है। दोनों आरोपियों पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
35 वर्षीय नीरज पांडे सैदपुर के मुड़ियार गांव के रहने वाले थे और रामपुर माझा थाना क्षेत्र के देवचंदपुर गांव स्थित एक निजी स्कूल में अध्यापन करते थे। पीएचडी नेट क्वालीफाई नीरज को बिहार के एक इंटर कॉलेज में लेक्चरर के पद पर नियुक्ति मिली थी, जहां उन्हें 15 फरवरी को ज्वाइन करना था।
घटना शनिवार रात की है, जब नीरज एक शादी समारोह से लौट रहे थे। उनके छात्र श्वेतांक शर्मा और रुद्र प्रताप सिंह भी वहीं मौजूद थे। श्वेतांक जब रुद्र प्रताप को घर छोड़कर लौट रहा था, तब चकेरी गांव के पास कुछ युवकों ने उसे घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। अपने छात्र को बचाने पहुंचे नीरज का भी हमलावरों ने लाठी-डंडों से सिर पर वार कर दिया।
गंभीर रूप से घायल नीरज को पहले सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर बीएचयू ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां मंगलवार को उनकी मौत हो गई। मृतक के चाचा सुनील कुमार की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।