Today Breaking News

गाजीपुर में खत्म होगी बिजली चोरी, लो-वोल्टेज की समस्या होगी दूर

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में बिजली चोरी रोकने के लिए विद्युत विभाग ने बड़ी पहल की है। जिले में कुल 30 हजार ट्रांसफॉर्मर में से 9195 ट्रांसफॉर्मर पर मीटर लगाए जाएंगे। नगर खंड के अधिशाषी अभियंता आशीष कुमार ने बताया कि अब तक 639 ट्रांसफॉर्मर पर मीटर लगाए जा चुके हैं। 
आरडीएसएस योजना के तहत यह कार्य किया जा रहा है और अप्रैल 2025 तक कृषि कनेक्शन वाले ट्रांसफॉर्मर को छोड़कर सभी पर मीटर लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

इस नई व्यवस्था से मोहल्लेवार बिजली खपत की सटीक जानकारी मिल सकेगी। प्रत्येक ट्रांसफॉर्मर से जुड़े उपभोक्ताओं की संख्या और उनकी बिजली खपत का आंकड़ा स्पष्ट होगा। इस तकनीकी समाधान से वैध और अवैध बिजली उपभोग का पता लगाना आसान होगा। जहां अवैध खपत मिलेगी, वहां विभाग द्वारा औचक छापेमारी की जाएगी। साथ ही, जिन क्षेत्रों में लोड अधिक होगा, वहां अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर लगाए जाएंगे। इससे ट्रिपिंग और लो-वोल्टेज की समस्या का स्थायी समाधान होगा और उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण निर्बाध बिजली आपूर्ति मिल सकेगी।
 
 '