गाजीपुर में स्पीड तेज होने से पटरी से उतरी डेमू ट्रेन
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सैदपुर के औड़िहार स्थित डेमू शेड में सर्विसिंग के लिए ले जाई जा रही एक इलेक्ट्रिक डेमू ट्रेन (एम्पटी कोचिंग रैक) पटरी से उतर गई। घटना से रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। हालांकि ट्रेन खाली थी, जिससे कोई घायल नहीं हुआ। मडुवाडीह से एक्सपी एआरएमवी वैगन मंगाकर ट्रेन को वापस पटरी पर लाया गया।
घटना तब हुई जब इलेक्ट्रिक डेमू ट्रेन को स्टेशन के पश्चिमी छोर पर बने डेमू शेड के यार्ड में ले जाया जा रहा था। एक लाइन से दूसरी लाइन पर ट्रांसफर के दौरान ट्रेन की स्पीड तय सीमा से अधिक हो गई। इस कारण ट्रेन के पहिए पॉइंट्स से उतर गए, और कोच तेज आवाज के साथ पटरी से नीचे आ गए।
घटना के समय ट्रेन पूरी तरह खाली थी, जिससे कोई यात्री या रेलकर्मी घायल नहीं हुआ। रेलवे विभाग ने राहत की सांस ली। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि ट्रेन को मडुवाडीह से मंगाए गए एक्सपी एआरएमवी वैगन की मदद से पटरी पर लाया गया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि घटना के पीछे ट्रेन की स्पीड तय सीमा से अधिक होना मुख्य कारण हो सकता है। मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
इस घटना ने रेलवे के सुरक्षा प्रबंधों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि विभाग ने त्वरित कार्रवाई कर स्थिति को संभाल लिया, लेकिन ऐसी घटनाएं रेलवे सुरक्षा और मानकों पर विचार करने की जरूरत को रेखांकित करती हैं.