गाजीपुर में नए साल पर दिखा उत्साह, गंगा नदी किनारे रेत पर लोगों ने पिकनिक मनाया
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में नव वर्ष के पहले दिन लोगों के बीच जबरदस्त उत्साह नजर आया। नव वर्ष के आगमन को लेकर लोगों ने अपने अपने अंदाज मे सेलीब्रोशन किया। नव वर्ष का स्वागत करने के लिए जिले के पार्को और पिकनिक स्पॉट पर बड़ी संख्या मे लोग जुटे। साथ ही तमाम मंदिरों में भी लोगो ने दर्शन पूजन कर नए साल का स्वागत किया। गंगा नदी के बीच उभरे रेत पर नाव के जरिए पहुंचकर लोगों ने पिकनिक का आनंद लिया।
साल के पहले दिन पार्को मे दिन भर नव वर्ष की खुशियां मनाने वालों की भीड़ लगी रही। इस दौरान लोगों ने पिकनिक मनायी,और अपने घर परिवार और दोस्तों के साथ मस्ती की। नये साल के पहले दिन जगह जगह लोगों की भीड़ के चलते मेले का नजारा रहा। इस दौरान नये साल की शुरुआत को लेकर लोगों के बीच खुशी और और उल्लास का माहौल नजर आया।
साल 2025 के आगाज को हर कोई अपने-अपने तरीके से सेलिब्रेट कर रहा है। साल 2025 के पहले दिन मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखने को मिली। शहर के नवापुरा, ददरीघाट, महादेवा आदि मंदिरों में जहां भारी भीड़ देखने को मिली, वहीं पूर्वांचल समेत बिहार में भी मशहूर गहमर थाना क्षेत्र स्थित मां कामाख्या धाम में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। देवी भक्ति मां दुर्गा का दर्शन पूजन कर नए साल की शुरुआत में मशगूल नजर आए।