गाजीपुर में घने कोहरे में कई वाहन टकराए, कुंभ से लौट रहे यात्रियों के वाहन भी शामिल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में आज सुबह घने कोहरे के कारण नंदगंज थाना क्षेत्र के रेवासा गांव के पास गाजीपुर-वाराणसी राजमार्ग पर बड़ा हादसा हो गया। कम विजिबिलिटी के कारण लगातार कई वाहन एक-दूसरे से टकरा गए, जिनमें कुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं के वाहन भी शामिल थे।
हादसे का सिलसिला तब शुरू हुआ जब एक कार चालक ने सामने खड़े ट्रक को देखकर अचानक ब्रेक लगाया। इसी दौरान पीछे से आ रही स्कूली बस ने कार को टक्कर मार दी, जिससे कार ट्रक से जा टकराई। इसके तुरंत बाद पीछे से आ रही एक टूरिस्ट मिनी बस भी इन वाहनों से टकरा गई। हादसे में कई यात्रियों को मामूली चोटें आईं, लेकिन सभी वाहन काफी क्षतिग्रस्त हो गए।
स्थानीय ग्रामीणों ने टक्कर की आवाज सुनकर तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया। यात्री मुकेश कुमार ने बताया कि वे प्रयागराज में माघ कुंभ का स्नान करके पटना, बिहार लौट रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात व्यवस्था को सुचारू किया और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया। यह हादसा कोहरे के कारण सड़क पर कम विजिबिलिटी के कारण हुआ।