गाजीपुर में पूर्वांचल विश्वविद्यालय की सेमेस्टर की परीक्षाएं सम्पन्न, पकड़े गए 10 नकलची, PG कॉलेज ने किया रिस्टीकेट
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की विषम सेमेस्टर परीक्षाएं पीजी कॉलेज, गाजीपुर में तीन दिसंबर से शुरू होकर तीन जनवरी को सफलता पूर्वक संपन्न हो गईं। प्राचार्य प्रो. (डॉ.) राघवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि परीक्षाएं लगभग एक महीने तक चलीं, जिनमें कुल 10 छात्र नकल करते हुए पकड़े गए। इन छात्रों को विश्वविद्यालय के नियमों के तहत रिस्टिकेट कर दिया गया।
प्रो. पांडेय ने जानकारी दी कि परीक्षाएं तीन पालियों में आयोजित की गईं।प्रथम सेमेस्टर: सुबह 8 से 10 बजे
तृतीय सेमेस्टर: सुबह 11 से दोपहर 1 बजे
पंचम सेमेस्टर: दोपहर 2 से 4 बजे
परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सख्त सुरक्षा इंतजाम किए गए। प्राचार्य पांडेय ने बताया कि हर परीक्षार्थी की प्रवेश द्वार पर गहन जांच की जाती थी, ताकि कोई भी नकल सामग्री परिसर में न ला सके। परीक्षा के दौरान बैग, मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया था। परीक्षा के हर कक्ष में प्राचार्य के नेतृत्व में प्राक्टोरियल टीम ने व्यवस्थाओं की जांच की। यह सुनिश्चित किया गया कि परीक्षा से जुड़े सभी इंतजाम विश्वविद्यालय के मानकों के अनुरूप हो।
प्राचार्य ने कहा, हर बार की तरह इस बार भी परीक्षा में मानकों से कोई समझौता नहीं किया गया। विश्वविद्यालय के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन किया गया। परीक्षाएं शांतिपूर्ण और अनुशासित माहौल में संपन्न हुईं। कॉलेज प्रशासन ने पूरी सतर्कता बरतते हुए परीक्षा प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाया।