गाजीपुर में हाईवे पर आपस में भिड़े दो ट्रक, आधे घंटे तक कराहता रहा चालक, एक की मौत
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बीती रात घने कोहरे के कारण गोरखपुर वाराणसी फोरलेन हाईवे पर सैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अलायचक गांव के पास दो ट्रक आपस में टकरा गए।
इस दुर्घटना में एक युवा ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है, साथ ही मृतक के परिजनों को भी सूचित किया है। जिनके आने का इंतजार किया जा रहा है।
बता दें कि, बीती रात घने कोहरे के बीच संत कबीर नगर स्थित डबरा गांव निवासी ट्रक ड्राइवर शिवदयाल राय (35) अपने साथी ड्राइवर, बस्ती निवासी जब्बार अली के साथ ट्रक लेकर गिट्टी लोड करने के लिए गोरखपुर वाराणसी हाईवे से अहरौरा जा रहा था। ट्रक शिवदयाल चला रहा था।
शिवदयाल के साथी जब्बार अली ने बताया कि, हम लोग बिहार स्थित सिवान से आ रहे थे। रास्ते में घना कोहरा था। ज्यादा दूर तक दिखाई नहीं दे रहा था और ठंड भी ज्यादा थी। मैं ट्रक के केबिन में ही सो रहा था, तभी अचानक तेज आवाज हुई और मैं केबिन में ही टकरा गया। थोड़ा सम्हलने के बाद देखा तो बगल में शिवदयाल केबिन के बॉडी में फंसकर कराह रहा था।
जिसे आसपास के लोगों की मदद से बाहर निकालने का प्रयास किया गया। लेकिन हम असफल रहे। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। लेकिन जब तक शिवदयाल को केबिन से निकाला जाता।
उससे पहले ही आधे घंटे तक कराहने के बाद उसने दम तोड़ दिया। घटना के 1 घंटे बाद जेसीबी की मदद से शिवदयाल को केबिन से बाहर निकाल कर सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शिवदयाल अपनी पत्नी सत्यवती और दो बच्चों के साथ खलीलाबाद में किराए का रूम लेकर रहता था। वहीं से वह अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई करा रहा था। घटना की खबर के बाद से ही मृतक के परिजनों में कोहरा मचा हुआ है।