नेवी के जवान ने महिला कॉन्स्टेबल से किया रेप, सिपाही बोली- जिंदा लाश बनकर रह गई
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. कानपुर में मर्चेंट नेवी के जवान ने शादी का झांसा देकर महिला कॉन्स्टेबल से रेप किया। अश्लील फोटो खींचकर ब्लैकमेल करता रहा। लखनऊ के होटल में 3 दिन तक बंधक बनाकर रखा। प्रयागराज-कानपुर समेत अलग-अलग जगह बुलाकर रेप करता रहा।
महिला ने जब विरोध किया तो वह शादी करने के लिए राजी हो गया। हालांकि दहेज की डिमांड रख दी। महिला सिपाही का कहना है कि जवान की शादी प्रतापगढ़ में तय है। दिसंबर 2024 में सगाई भी हो गई है। 21 फरवरी, 2025 को तिलक और 24 फरवरी को शादी है। सिपाही ने बिधनू थाने में FIR दर्ज कराई है।
बिधनू के एक गांव में रहने वाली युवती यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल है। वह भदोही जनपद में तैनात है। पुलिस को दी शिकायत में उसने बताया, रायबरेली के खीरो में रहने वाले मर्चेंट नेवी के जवान कृष्ण प्रताप सिंह की बहन उसके गांव में ब्याही है।
इस वजह से कृष्ण प्रताप का उसके गांव में आना-जाना है। कृष्ण प्रताप ने किसी से उसका नंबर ले लिया। वह उसे फोन करने लगा। उसके घर और थाने तक आने लगा। वह कहता था कि मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं, अगर तुम हां नहीं करोगी तो मैं मर जाऊंगा।
सिपाही ने बताया, 2023 में आरोपी ने उसे कानपुर घंटाघर के प्लेटफॉर्म नंबर-1 की तरफ बुलाया। उसने कहा कि यहां हमें सब जानते हैं, बात करने के लिए अतिथि ग्लैक्सी होटल चलते हैं। वहां ले जाकर मेरी इच्छा के खिलाफ मुझे डरा धमका कर रेप किया। इस दौरान मेरी कुछ तस्वीर भी खींची।
इसके बाद लगातार ब्लैकमेल करता रहा। प्रयागराज बस स्टेशन के पास होटल बिट्ठल ले गया। वहां भी रेप किया। जुलाई, 2024 में वह सुमित्रा होटल लखनऊ लेकर गया और कहा कि तुम मेरी पत्नी हो। तुम विरोध नहीं कर सकती। मैं तुमसे शादी करुंगा। वहां पर मुझे जबरन 3 दिन होटल के कमरे में बंधक बनाकर रखा। बाहर नहीं निकलने देता था। मेरा रेप करता रहा।
महिला कॉन्स्टेबल के आरोप हैं कि वह मेरे आधार कार्ड की कॉपी अपने पास रखता था। होटल में बगैर मेरी मर्जी के जमा करता और साइन भी खुद ही कर देता था। मुझे शादी का झांसा देकर बार-बार अलग-अलग जगहों पर ले जाकर शोषण करता था। मैं एक जिंदा लाश बन गई हूं।
महिला ने बताया, मामला घर तक पहुंचने पर मेरे पिता ने आरोपी जवान के पिता से शादी को लेकर बात की। इसके बाद कृष्ण प्रताप सिंह के पिता मेरे घर आए। शादी की बातचीत की। तब उन्होंने कहा कि दहेज में 20 लाख रुपए नगद और एक 4 पहिया कार देनी होगी। तभी शादी होगी।
कॉन्स्टेबल ने कहा, मैंने कृष्ण प्रताप सिंह से बात की। तब उसने कहा- मैं नेवी में नौकरी करता हूं। इतना दहेज तो तुम्हें देना ही पडे़गा, वरना पुरानी बाते भूल जाओ। इसके बाद पता चला कि उसकी सगाई हो चुकी है और फरवरी में शादी है।