Today Breaking News

गाजीपुर में बुजुर्ग के ऊपर भूसी लदी पिकप पलटी, मौत

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां में एनएच-24 पर दैत्राबीर बाबा के समीप सोमवार शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 60 वर्षीय किसान रामजी राय की मौत हो गई। खांवपुरा निवासी राय अपने खेत की फसल देखने के लिए पैदल जा रहे थे, तभी मलसा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार भूसी लदी पिकअप अनियंत्रित होकर उन पर पलट गई।

हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने जेसीबी की मदद से पिकअप को हटाकर रामजी को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम अभिषेक कुमार और सीओ रामकृष्ण तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

मृतक दो भाइयों में सबसे छोटे थे और उनके एक पुत्र कृष्णानंद हैं, जो प्राइवेट नौकरी करते हैं। हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर है। पत्नी रीता राय समेत परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। सीओ रामकृष्ण तिवारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पिकअप को जब्त कर लिया गया है और फरार चालक की तलाश जारी है। परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
 
 '