गाजीपुर में बृद्ध की हत्या, आज सुबह खून से लथपथ मिला शव
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में मरदह थाना क्षेत्र के बोगना गांव में एक वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या का मामला सामने आया है। मृतक जयकरण राम (70) रविवार रात अपने घर से खाना खाकर अपने ट्यूबवेल पर सोने गए थे।
सोमवार सुबह जब ग्रामीण खेतों की ओर गए, तो उन्हें खून से लथपथ अवस्था में पाया, जिससे गांव में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
जयकरण राम के दो बेटे हैं, जिनमें से बड़े बेटे लाल बहादुर विदेश में काम करते हैं और इन दिनों घर आए हुए हैं, जबकि छोटे बेटे जंग बहादुर दिल्ली रोडवेज में कार्यरत हैं। ग्रामीणों ने बताया कि जयकरण राम मिलनसार स्वभाव के थे और उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। हालांकि, कुछ साल पहले उनकी पंपिंग सेट से मोटर चोरी हो गई थी और कुछ वर्ष पूर्व उनकी फसल को भी अज्ञात लोगों ने नुकसान पहुंचाया था।