गाजीपुर DM ने किया स्वयं सहायता समूह शेड और RRC सेंटर का उद्घाटन, मॉडल गांव में शुरू होंगी कई परियोजनाएं
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के विकास खंड बाराचवर स्थित मॉडल गांव ताजपुर डेहमा में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने स्वयं सहायता समूह शेड, अमृत सरोवर तालाब और आरआरसी सेंटर का फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
जिलाधिकारी ने बताया कि अमृत सरोवर गांव का एक प्रमुख आकर्षण बन गया है, जहां शाम को लोगों के टहलने और बैठने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने जल संरक्षण में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता के लिए बनाए गए स्वयं सहायता समूह शेड की भी उन्होंने सराहना की।
गांव की स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए आरआरसी सेंटर की स्थापना की गई है, जो कूड़े के उचित निस्तारण में मदद करेगा। जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों से अपील की कि वे कूड़े को इधर-उधर न फेंककर ग्राम प्रधान द्वारा लगाए गए डस्टबिन का उपयोग करें।
गांव में आंगनवाड़ी केंद्र भी स्थापित किया गया है, जहां बच्चों के लिए विशेष किट की व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान को निर्देश दिए कि वे ग्राम चौपाल के माध्यम से इन योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करें, जिससे उनका बेहतर उपयोग हो सके। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र सरोज, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी और ग्रामवासी उपस्थित रहे।