Today Breaking News

गाजीपुर में ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत, ट्रेन पर चढ़ते समय हादसा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में गहमर रेलवे स्टेशन के पूरब दिशा में डाउन लाइन पर पोल संख्या 680/08 के पास रविवार को एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। घटना की सूचना गहमर रेलवे स्टेशन पर दी गई, जिसके बाद गहमर कोतवाली पुलिस ने घायल अवस्था में व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में भर्ती कराया।
जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक की जेब की तलाशी ली, जिसमें आधार कार्ड और एक जनरल कोच का टिकट मिला। आधार कार्ड के अनुसार, मृतक का नाम पंकज राम था और वह ग्राम मियां का भटकन, जिला सिवान का निवासी था।

गहमर कोतवाली पुलिस ने शव की पहचान के बाद मृतक के परिवार से संपर्क किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए गाजीपुर भेज दिया। गहमर कोतवाल राम सजन नागर ने बताया कि इस मामले में सभी आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
'