गाजीपुर सर्विलांस टीम ने 51 गुमशुदा मोबाइल किए बरामद, पीड़ितों के चेहरे पर लौटी मुस्कान
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में स्वाट और सर्विलांस पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 51 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इनकी कुल अनुमानित कीमत करीब 8 लाख रुपये बताई जा रही है। यह सफलता गुमशुदा मोबाइल की बरामदगी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मिली।
पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने बताया कि सर्विलांस सेल द्वारा गुमशुदा मोबाइल फोन बरामदगी के अभियान में यह बड़ी उपलब्धि है। नए साल की शुरुआत में जब इन मोबाइल फोन को उनके असली मालिकों को लौटाया गया, तो उनके चेहरों पर खुशी और संतोष साफ झलक रहा था।
सर्विलांस टीम ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से प्रदीप कुमार, रविकान्त जोशी, संतोष कुमार, अनुपम विश्वकर्मा, हवलदार यादव, विजय प्रताप, बलवंत, शेरन अंसारी, सोनू यादव, विकास कुमार, अमजद खान समेत 51 लोगों के मोबाइल फोन बरामद किए। इन सभी को आज औपचारिक रूप से सुपुर्द कर दिया गया।
गुमशुदा फोन वापस पाकर पीड़ितों ने पुलिस की तत्परता और समर्पण के प्रति आभार जताया। लोगों ने कहा कि पुलिस की यह कार्रवाई उनके विश्वास को और मजबूत करती है।
बरामद किए गए मोबाइल फोनों की कुल कीमत लगभग 8 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस अभियान के जरिए पुलिस ने साबित किया कि वह न केवल अपराधियों पर नकेल कस रही है, बल्कि नागरिकों की परेशानियों को भी गंभीरता से लेती है। पुलिस अधीक्षक ने आश्वस्त किया कि गुमशुदा सामान की बरामदगी के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा। ऐसे मामलों में जल्द ही और सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।