गाजीपुर में 5 हजार की रिश्वत लेते घूसखोर लेखपाल गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के मरदह थाना क्षेत्र से एंटी करप्शन टीम ने आज एक लेखपाल को 5 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई पिपनार गांव निवासी चंद्रजीत यादव की शिकायत पर की गई। आरोपित लेखपाल की पहचान श्याम सुंदर के रूप में हुई है।
आरोपी लेखपाल को गलत तरीके से फंसाए जाने का आरोप लगाते हुए लेखपालों ने कोतवाली कैंपस में धरना शुरू कर दिया है। एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई को गलत बताते हुए लेखपाल को रिहा करने की मांग कर रहे हैं।
शिकायतकर्ता चंद्रजीत यादव ने बताया कि पैमाइश के नाम पर आरोपी लेखपाल श्याम सुंदर द्वारा 5 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई थी। जिसे देने के लिए आज मैं तहसील पहुंचा था। वहां लेखपाल ने उन्हें कहा कि वह गांव में एक अन्य मामले के सिलसिले में जा रहे हैं, वहीं पर पैसे ले लेंगे। जैसे ही वे दोनों गांव पहुंचे और लेखपाल ने रिश्वत की रकम ली, उसी समय एंटी करप्शन टीम ने कार्रवाई करते हुए उसे रंगे हाथ दबोच लिया।
लेखपाल की गिरफ्तारी के बाद, शहर कोतवाली में अन्य लेखपालों ने आक्रोश जताया और आरोप लगाया कि यह गिरफ्तारी फर्जी तरीके से की गई है। राजस्व निरीक्षक शेषमणि ने इस गिरफ्तारी को जबरन फंसाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि लेखपाल साथी को बिना किसी ठोस कारण के फसाया गया है।
एंटी करप्शन टीम ने आरोपी लेखपाल को शहर कोतवाली में ले जाकर एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। फिलहाल टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।