गाजीपुर में व्यवसायी से 4 लाख 5 हजार की लूट में शामिल गैंगस्टर गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के नगसर हाल्ट थाना पुलिस ने सोमवार को एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया। जमानियां कोतवाली के गोड़ मोहल्ला निवासी शिवम गौड़ को लहुआर मार्ग पर स्थित एक ईंट भट्टे के पास से पकड़ा गया। आरोपी वाहन का इंतजार कर रहा था और भागने की फिराक में था।
थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि शिवम गौड़ एक खतरनाक अपराधी है, जिस पर नगसर और जमानियां कोतवाली में कई गंभीर मामले दर्ज हैं। आरोपी कुछ महीने पहले एक शराब व्यवसायी से 4 लाख 5 हजार रुपये की लूट में शामिल था। इस घटना के बाद उसने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था और जमानत पर छूट गया था, लेकिन गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहा था।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच कराई और कोर्ट में पेश किया। न्यायालय ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जिला कारागार भेज दिया है।