Today Breaking News

गाजीपुर में किन्नर को दुकान में मारी थी गोली, नाबालिग समेत 5 आरोपी गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में किन्नरों के आपसी वर्चस्व की लड़ाई ने खूनी मोड़ ले लिया। थाना नंदगंज, स्वाट और सर्विलांस टीम ने गंगा किन्नर हत्याकांड का खुलासा करते हुए एक नाबालिग समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, गंगा किन्नर उर्फ हर्ष उपाध्याय की हत्या किन्नरों के दो गुटों के बीच वर्चस्व की रंजिश के चलते की गई थी।
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि सत्यम राम और उसके साथी मोटरसाइकिल से फरार होने की फिराक में तलवल मोड़ पर मौजूद हैं। पुलिस ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए दो टीम बनाईं और चार आरोपियों को ग्राम रजादी के पास से मोटरसाइकिल समेत दबोच लिया।

पकड़े गए आरोपियों में सत्यम कुमार के पास से एक देसी तमंचा और अजय राम के पास से एक देसी पिस्टल बरामद हुई। आरोपियों की निशानदेही पर रानी किन्नर को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि गंगा किन्नर और बिट्टू किन्नर के बीच गाने-बजाने और मांगने वाले इलाके को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी। रानी किन्नर, जो गंगा किन्नर के साथ रहती थी, भी उससे खफा थी। यह तीनों मिलकर गंगा किन्नर को अपने रास्ते का सबसे बड़ा कांटा मानते थे।

बिट्टू किन्नर, उसका साथी किशन उर्फ राहुल उर्फ सूरज और रानी किन्नर ने मिलकर सत्यम कुमार के साथ हत्या की योजना बनाई। बीते रविवार को सत्यम कुमार, अजय राम, मिथिलेश यादव, गोपाल राम और एक नाबालिग ने गंगा किन्नर उर्फ हर्ष उपाध्याय की गोली मारकर हत्या कर दी। एसपी सिटी ने कहा कि इस घटना में शामिल किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।
'