Today Breaking News

गाजीपुर में स्वर्ण पदक विजेता ताइक्वांडो खिलाड़ी को डीएम ने किया सम्मानित

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी को विशेष सम्मान से नवाजा गया। करमपुर निवासी आकाश कुमार को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने जिला मुख्यालय पर आयोजित समारोह में सम्मानित किया। आकाश ने लखनऊ में आयोजित 7वीं राष्ट्रीय ओपन ताईक्वांडो प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम के लिए स्वर्ण पदक जीता था।

गौतम स्पोर्ट्स अकादमी में पिछले 4 वर्षों से प्रशिक्षण ले रहे आकाश ने पहले भी कई राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक हासिल किए हैं। अकादमी के प्रबंध निदेशक और ताइक्वांडो कोच अमित कुमार सिंह ने आकाश की प्रतिभा पर विश्वास जताते हुए कहा कि वह भविष्य में भी कई प्रतियोगिताओं में सफलता हासिल कर अकादमी और देश का नाम रोशन करेंगे।

उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में मनाए गए उत्तर प्रदेश दिवस पर खेल, कला और सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एमएलसी विशाल सिंह, जखनियां विधायक बेदी राम, गाजीपुर ताईक्वांडो एसोसिएशन के सचिव अब्दुल मलिक खान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

'