Today Breaking News

गाजीपुर में गणतंत्र दिवस पर जिलाधिकारी ने फहराया तिरंगा, जिले भर में दिखा उत्साह

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में गणतंत्र दिवस का उत्सव देशभक्ति के माहौल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिलाधिकारी कार्यालय में डीएम आर्यका अखौरी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। इस मौके पर देशप्रेम और संविधान के प्रति सम्मान का अद्भुत नजारा देखने को मिला।
समारोह में सबसे खास पल रहा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों का सम्मान। डीएम अखौरी ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों का त्याग और बलिदान हमें हमेशा प्रेरित करता रहेगा। उनके आश्रितों को सम्मानित कर राष्ट्रीय गौरव का अनुभव हुआ।
कार्यक्रम में स्कूली छात्रों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। बच्चों के उत्साह और जोश ने सभी का मन मोह लिया। प्रभात फेरी निकालते हुए छात्रों ने देशभक्ति के गीत गाए, जिससे वातावरण में जोश और उमंग भर गया।

डीएम आर्यका अखौरी ने अपने भाषण में संविधान के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, "26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ, जिसने देश को धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक गणराज्य बनाया।" उन्होंने सभी नागरिकों को समानता, स्वतंत्रता और न्याय के अधिकारों की याद दिलाते हुए राष्ट्र की प्रगति में योगदान देने का आह्वान किया।

गाजीपुर के सभी सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। कड़ाके की ठंड के बावजूद लोगों में देशभक्ति का जज्बा चरम पर दिखा। बड़ी संख्या में नागरिकों ने कार्यक्रमों में भाग लिया और इस राष्ट्रीय पर्व को पूरे उत्साह के साथ मनाया।
'